
अल्मोड़ा। 28 फरवरी, 2023 को ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना विकास निधि (नाबार्ड) की बैठक आज जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में लो0नि0वि0, सिंचाई, पेयजल निगम, शिक्षा आदि विभागों में नाबार्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लो0नि0वि0 व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो योजनायें काफी समय से लम्बित है उन्हें पूर्ण करते हुए सूचना नाबार्ड को प्रेषित की जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो योजनायें पूर्ण हो चुकी है उनकी पी0सी0आर0 रिर्पोट नाबार्ड को आवश्यक रूप से भेजी जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि नाबार्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण समय-समय पर किया जाय साथ ही निरीक्षण डायरी को अद्यतन रखा जाय। उन्होंने कहा कि जो विभाग कोई नवाचार गतिविधिया कर सकते है तो उसका प्रस्ताव बनाकर नाबार्ड को प्रेषित करंे। बैठक में जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड गिरीश चन्द्र पंत, द्वारा जनपद में नाबार्ड अन्तर्गत संचालित योजनाओं व उनकी कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।