गणाई गंगोली( पिथौरागढ़) राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली पिथौरागढ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर दिनाँक 24 फरवरी 2023 से 2 मार्च 2023 तक ग्राम भुनेड़ा में गतिमान है शिविर स्थल हिमालयन ग्राम विकास समिति गणाई गंगोली के भवन में है l इस वर्ष ग्राम भुनेड़ा में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल अवेयरनेस, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम चलाने का लक्ष्य रखा गया है l विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में नियमित दिनचर्या के अनुसार प्रातः योगाभ्यास ,जलपान के पाश्चात सभी स्वयं सेवकों ने आज भुनेड़ा ग्राम के निकट जलधारा स्रोत की साफ सफाई की और वहाँ निकट रह रहे लोगो को जल को स्वच्छ साफ रखने के लिए प्रेरित भी किया साथ ही स्वच्छ जल के फायदों से होने वाले लाभो से अवगत कराया गया रचनात्मक सत्र का प्रारंभ स्वयं सेवकों द्वारा ध्येय गीत का गायन कर किया l
रचनात्मक सत्र में आज “रोजगार की समस्या विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें निर्णायक मुनेश कुमार पाठक रहे l बौद्धिक सत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गणाई गंगोली के व्याख्याता सोनल टम्टा ने “टेक्निकल अवेअरनेस” के महत्व पर विस्तार से विचार दिए साथ ही बताया कि वर्तमान समय मे तकनीकी ज्ञान से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकेगा l कार्यक्रम अधिकारी विभा राघव ने सभी का धन्यवाद किया तथा सभी स्वयं सेवकों को एवम अतिथियो को जलपान कराया गया ।