देघाट अल्मोड़ा नवसृजित थाना देघाट पुलिस की गिरफ्त में आये मेरठ के 02 गांजा तस्कर स्विफ्ट डिजायर में ले जा रहे थे लगभग तीन लाख का गांजा भरकर
रानीखेत सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में मेरठ से आए 02 व्यक्तियों शुभम कुमार व नीरज चौहान के कब्जे से 02 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 18.911 कि0ग्रा0 गांजा बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नवसृजित थाना देघाट में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत* कर आवश्यक कार्यवाही की गई । तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।