घनसाली दिनांक 06 दिसंबर 2025 को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अम्बेडकर जन विकास_समिति_घनसाली के तत्वाधान में मुख्यालय घनसाली भिलंगना में शौकीन आर्य की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यालय घनसाली, भिलंगना के प्रांगण में उपस्थित महानुभावों के द्वारा बाबा साहेब के प्रतिमा पर श्रद्धा के सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। आज इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर मूर्ति के प्रांगण में सफाई अभियान, विचार गोष्ठी तथा डॉ भीम राव अंबेडकर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। समिति बाबा साहेब की विचार धारा को शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से प्रचार प्रसार के तहत परिनिर्वाण दिवस पर ऑनलाइन डॉ भीम राव अंबेडकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दिनांक 06 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक आयोजित है। प्रतिभागियों को समिति की ओर से डिजिटल प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित समिति के पदाधिकारीगण अध्यक्ष शौकीन आर्य, सचिव बोबी श्रीवाल, मुख्य सलाहकार डॉ आर बी सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक शाह, संरक्षक प्रेम लाल त्रिकोटिया, प्रवक्ता महावीर श्रीयाल सहित कुसुमलता, सुंदर लाल श्रीयाल सामाजिक कार्यकर्ता, रोहित प्रसाद, राजेश कृत्वाल तथा घनसाली के गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।

