
अल्मोड़ा आज दिनांक 02/03/2021 को आजादी के अमृत महोत्सव जी-20 के अंतर्गत सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय परिसर के लक्ष्मी देवी टम्टा शोध एवं केन्द्र के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट रहे। कार्यक्रम में महिला शिक्षा महिला स्वास्थ्य महित्वा जागरूकता महिलाओं की सामाजिक भागीदारी के सम्बन्ध में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल द्वारा किया गया मंच का संचालन डॉ० सरोज जोशी डॉ० अंकिता कश्यप द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बी एड एवं एम एड के छात्र छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें कविता समूह गान की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के द्वारा समाजा में महिला अधिकारों महिला शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज में बराबर भागीदारी से संबंधित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जगह सिंह बिष्ट, प्रोफेसर प्रवीण बिष्ट, प्रोफेसर शेखर जोशी, डॉ० मुकेश सामन्त, ए०एस० अधिकारी प्रोफेसर ए०एस० जीना, प्रोफेसर सोनू द्विवेदी, मशहूर पर्यावरण विद् एवं पदम श्री नारी शक्ति पुरस्कार विजेता बसंती देवी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं पंजाब एकेडमी से पुरस्कृत शैलेश मटियानी से पुरस्कृत नीलम नेगी, प्रोफेसर जे प्रोफेसर जिन्ना , डॉ वी सी जोशी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संगीता पवार, डॉ० नीलम कुमारी, डॉ० ममता असवाल, डॉ० देवेन्द्र चम्याल, डॉ पूजा प्रकाश, डॉ० ललिता , डॉ अंकिता कश्यप, डॉ आशमा परवीन ,डॉ० संदीप पांडे डॉ ममता काण्ड पाल, डॉ मनोज कुमार आदि एवं सोच संस्था प्रतिनिधि आशीष पंत, कल्पना उप्रेती, मनदीप कुमार टम्टा, बी एड एवं एम एड के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।