
मालधनचौड़ (रामनगर) आज दिनांक 2 मार्च 2023 को राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ नैनीताल में डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में परिषदीय कार्यक्रम पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम होली अवकाश होने कारण 2 मार्च को मानाया गया। परिषदीय कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता लोहनी पूर्व राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही लोहनी जी ने महिला उत्पीड़न, महिला शोषण, न्याय और महिला अधिकारों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष श्रीमती सरोज, क्षेत्र प्रतिनिधि ओमपाल, श्री लोहनी जी आदि की उपस्थित में परिषदीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग लिए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जो निम्नवत है- निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नेहा, द्वितीय आदित्य कुमार, तृतीय उमा शंकर एवं सांत्वना धीरज कुमार रहा।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम सुमित कुमार द्वितीय संयुक्त आस्था शर्मा , आकांक्षा शर्मा तृतीय श्वेता रही।
योगासन प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा, द्वितीय संयुक्त अदिति खंतवाल, आयुष, तृतीय संयुक्त सुमन व किरण रही।
भाषण प्रतियोगिता प्रथम आकांक्षा शर्मा, द्वितीय आकाशदीप, तृतीय श्वेता रही।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा शर्मा द्वितीय मुकुल, तृतीय दीक्षा सांत्वना संयुक्त आस्था, आर्यन,आयुष रहा। स्केच प्रतियोगिता प्रथम अदिति खंतवाल, द्वितीय ज्योति, तृतीय नेहा सांत्वना प्रेरणा रही।
मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम संयुक्त निशा,आकांक्षा,आकांक्षा शर्मा, वंदना, नंदनी आर्या, पूनम, द्वितीय संयुक्त किरण,दीक्षा,मनीषा,शिवांगी, अंकिता, दीप्ति, तृतीय संयुक्त सलोनी,अर्पिता,नेहा,शिया, मीनाक्षी,खुशी रही।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम अनामिका टम्टा द्वितीय आकांक्षा, तृतीय संयुक्त नंदनी आर्या, आदित्य कुमार सांत्वना संयुक्त वंदना,नेहा,अंचल,आकांक्षा,दीक्षा रही।
गायन प्रतियोगिता में प्रथम संजय कुमार द्वितीय आदित्य कुमार मनीषा रही।
इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो मनोज कुमार ने किया और सहयोगी रहे डॉ खेमकरण, डॉ आनंद प्रकाश, प्रो प्रदीप चंद्र आदि उपस्थित रहे।