अल्मोड़ा। महतगांव दिवान मेहता के दुकान पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें लगभग पचास से साठ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ में बी पी जांच व सुगर जांच भी कराई गई। आयुर्वेदिक अस्पताल कुवाली के डा० पलादी द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया और निशुल्क दवा वितरण किया गया डाक्टर के सहयोगी फार्मशिस्ट मयंक ने निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण में सहयोग किया।ग्रामीणों ने बताया कि कुवाली आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जब से डा० पलादी आये हैं उन्होंने अपने तन मन धन से पूरे क्षेत्र की शानदार सेवा की है और समय-समय पर क्षेत्र के हर गांव में जाकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया और लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी कोवीड काल में भी उन्होंने पूरे क्षेत्र में जबरदस्त सेवा दी हर गांव जाकर कोवीड की दवा बांटी और जानकारी दी। अस्पताल में भी डाक्टर पलादी बड़े प्रेम से लोगों की जांच करते हैं जो लोग बुजुर्ग हैं उनको घर जाकर भी उनका उपचार करते हैं अगर सड़क पर भी लोग मिले तो उन्हें प्रेम से देखते हैं और सटीक सलाह देते हैं । ग्रामीणों ने डाक्टर का दिल से आभार व्यक्त किया है !