मालधनचौड़ (रामनगर) आज पी एन जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन स्वयंसेवी अंकुल सिंह, अंकित पंत,और मोहम्मद इरशाद ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय /युवा कार्यक्रम विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय ,लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में दिनांक 25 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली (उत्तर प्रदेश) में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम ०सी ०पांडे जी ने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जगमोहन सिंह नेगी एवं तीनों विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर आर ०डी० सिंह ,चीफ प्रोक्टर प्रोफेसर जी ०सी पंत, डॉ ०एस० एस ०मौर्य,डॉ ०प्रमोद जोशी , डॉ ०सुमन कुमार , डॉ० निविदिता अवस्थी, डॉ० शिप्रा पंत , डॉ० ममता भदौला जोशी , डॉ ०अनुराग श्रीवास्तव , डॉ ०अजय सक्सेना , डॉ मूलचंद , डॉ० डी० एन० जोशी , डॉ० जे ०पी ०त्यागी, डॉ०कृष्णा भारती सहित समस्त प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।