
हल्द्वानी। होली के दिन अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवती और युवक की मौत हो गई. जबकि, पांच लोग घायल भी हुए हैं. उधर, देवलचौड़ सेंट लॉरेंस स्कूल के पास हुए हादसे में इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, इनोवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्कूटी सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुआगंजा स्थित रिलायंस मॉल के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत पर ही जान चली गई. इसके अलावा इस कार भिड़ंत में 3 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।