रुड़की। दिनांक 9 मार्च 2023 को मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजी. ललित कुमार और राज्य प्रभारी इंजी. अनुज कुमार ने उत्तराखंड के रुड़की शहर में आईआईटी गेट पर “राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले स्मारक” निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई। इस मुलाकात में रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल, झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती व राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी और उप जिला अधिकारी रुड़की को मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम दिया मांग पत्र। इस मौके पर राज्य ईकाई सदस्य मू. आकाश पटेल, पीपीआईडी के जिला अध्यक्ष गुलाब गौतम, मूलनिवासी संघ के राज्य ईकाई सदस्य मू गोविंद सिंह आदि मौजुद रहे।