चमोली। शराब पीकर हुड़दंग करने/ लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने तथा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिस क्रम में दिनांक- 09.03.2023 को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा हेलंग बाजार में शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा/ हो- हल्ला कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल- 03 लोगों क्रमश: 1-अंकित चौहान पुत्र दर्शन सिंह चौहान निवासी ग्राम पैनी कोतवाली जोशीमठ जिला चमोली 2-पवन बिष्ट पुत्र बद्री सिंह विष्ट निवासी ग्राम डूंगरा बरोसी कोतवाली जोशीमठ जिला चमोली 3- संजय बगासी निवासी ग्राम पैनी कोतवाली जोशीमठ जिला चमोली को शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा/मारपीट व हो- हल्ला कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया जिन्हें दिनांक 10/03/2023 को न्यायालय उपजिलाधिकारी जोशीमठ के पेश किया गया ।