
फतेहपुर। डाॅ बाबा साहब अम्बेडकर विकास समिति फतेहपुर की बैठक अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट फतेहपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिया लाल जी अध्यक्ष डा.बाबा साहब अम्बेडकर विकास समिति फतेहपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्व रत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव दिनांक 14-04-2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाते जाने की तैयारियों जैसे-शहर भ्रमण हेतु विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के मुहल्लो से सम्पर्क कर झांकियां की तैयारियां, समाज के लोगों से जनसंपर्क, जयंती के लिए प्रचार- प्रसार ,आदि विषयों पर चर्चा हुई । बैठक में डा.शेषबुद्विष्ट,गयाप्रसाद कोषाध्यक्ष, मनोज प्रकाश महासचिव, शत्रुघन लाल उपाध्यक्ष, अखिलेशचन्द, अरूण कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश उत्तम, बृजेन्द्र कुमार, आर.के.गौतम, राजेन्द्र बाबू, कल्लू बाबू, अतुल कुमार, राकेश कुमार,देवनाथ धाकडे़ आदि समिति के पदाधिकारी/सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।