गैरसैंण। भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया. बता दें कि कांग्रेस विधायक तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने किसानों के गन्ना समर्थन मूल्य और भुगतान को लेकर विधानसभा के आगे प्रदर्शन किया था. मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कांग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेसी विधायकों को सदन की कार्यवाही से एक दिन के लिए निलंबित किया गया हो. दरअसल, विपक्षी दल के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. यही नहीं, कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके. इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। विशेषाधिकार हनन के मामले में विपक्षी विधायक सदन के भीतर हंगामा कर रहे थे. सदन के भीतर जसपुर से विधायक आदेश चौहान के मामले में विशेषाधिकार हनन का विषय सामने आया था, जिस पर चर्चा की जा रही थी. इसके बाद विधानसभा सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। निलंबित होने से नाराज कांग्रेस विधायक सदन से बाहर ही नहीं निकले. वहीं, 3 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा जारी रखा. बसपा और निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया. वो भी कांग्रेस विधायकों के साथ वेल पर आ गए. इस हंगामे के बीच भी सदन की कार्यवाही जारी रही और संसदीय कार्यमंत्री प्रस्ताव पढ़ते रहे. हालांकि, हंगामा ज्यादा बढ़ने पर स्पीकर ने कुछ देर के लिए सदन स्थगित किया. इस बीच कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने गुस्से में सदन का माइक तोड़ दिया।