
गया (बिहार) बामसेफ की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड पंचायत 9 वार्ड संख्या 23 ग्राम रामदोहरा के ग्रामीणों ने बामसेफ द्वारा चलाए जा रहे फूले अंबेडकरी विचारधारा से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए व शोध एवं शैक्षणिक संस्थान के लिए 10.88 एकड़ जमीन दान की। इससे पूर्व पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय संगठन सचिव मूलनिवासी अविनाश महतो ने 1 एकड़ जमीन डीके खापर्डे मेमोरियल ट्रस्ट को भेंट की है। ट्रस्टी मूल निवासी दयाराम ने सभी ग्रामीणों की व्यक्तिगत राय लेकर ग्रामीणों द्वारा दी गई जमीन को ट्रस्ट के नाम करने की बात कही है और सभी जमीन दान करने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में सभी अन्य लोगों से भी ट्रस्ट को अपने अपने स्तर से सहयोग करने की बात कही है।