
अल्मोड़ा। रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जिले में वन सम्पदाओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर कार्यवाही दिनांक- 19/3/2023 को रानीखेत पुलिस द्वारा वाहन पिकप से चीड़ की लकड़ी के 49 बल्ली व 37 तख्ते बरामद किये। पिकप चालक गोविन्द सिंह रौतेला लकड़ियों के कागजात (रमन्ना) प्रस्ततु नही कर पाया। अवैध रुप से वन सम्पदा चीड़ की लकड़ियों का परिवहन करने पर अभियुक्त गोविन्द सिंह रौतेला को गिरफ्तार कर वाहन पिकप को सीज करते हुए कोतवाली रानीखेत में वन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।