्
बागेश्वर। जिले में कल सुबह से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. वहीं हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की सूचना है. इससे हिमालयी गांवों के साथ साथ जिले में जनवरी जैसी ठंड बनी हुई है. बारिश से किसानों की खड़ी और पकी हुई फसलों को नुकसान हुआ है. बिजली गिरने से कई गांवों की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है. वहीं रीमा में एक मकान में वज्रपात होने की वजह से एक बच्ची घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले में कल सुबह से लगातार बारिश हो रही है. जिले में कई सड़कें बाधित भी रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पिंडर घाटी में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है. इस कारण वहां ठंड बढ़ गई है. साथ ही रुक-रुक हो रही वर्षा से किसानों को सबसे अधिक नुकसान पहुंच रहा है. जौ, गेहूं, मसूर आदि की फसल पकने को तैयार है. वर्षा के कारण फसलों के दाने काले पड़ गए हैं. वहीं, सब्जी और फलों के लिए वर्षा अच्छी मानी जा रही है. आम, लीची के पेड़ों में अच्छा बौर आया है. लेकिन बारिश से प्याज, लहसुन की तैयार खेती को भी नुकसान की आशंका बनी हुई है।