
फतेहपुर अस्ती फतेहपुर में 14-04-2023को विश्व रत्न बाबा साहब की जयंती अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट फतेहपुर में हर्षोल्लास से मनाये जाने के लिए गोष्ठी/बैठक हुई। जिससे मा. जिया लाल जी अध्यक्ष डा.बाबा साहब अम्बेडकर विकास समिति फतेहपुर, शत्रुघन लाल उपाध्यक्ष,रमेश बौद्ध, अतुल कुमार, एवं अस्ती मुहल्ले में बैठक के आयोजक मा.राजबहादुर गौतम अध्यक्ष मूल निवासी संघ फतेहपुर, शैलेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, अभिषेक, अमित, रोहित, रविकुमार, धनंजय,सुधीर,पवन, आशीष, सागर,ललित,धनराज, रजत कुमार,पंकज, अतुल, मनोज, रमेश, सिद्धार्थ आदि लोग उपस्थित रहे। मिस्त्री, सुजीत कुमार,रामहृदय, श्रीधर,रज्जन लाल, रोशन लाल आदि मुहल्ले के लोग बैठक में उपस्थित रहे। मुहल्लेवासियों ने बड़े हर्षोल्लास झांकी निकालकर जन्मोत्सव मनाने की बात कही है।