
हरिद्वार राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले और राष्ट्रनिर्माता बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर की संयुक्त जयंती पर 11 से 14 अप्रैल 2023 को बीएस4 महा जनजागरण अभियान* के तहत उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में सैंकड़ों गांव, शहर व स्थानों से होते हुए *”संविधान कार्यान्वयन रैली व संविधान प्रबोधन सभा”* का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आज दिनांक 31 मार्च 2023 को जिला हरिद्वार के विभिन्न गांव व शहरों का दौरा संविधान प्रबोधक व MVS के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मू. ललित कुमार, राज्य प्रभारी मू. अनुज गौतम, पीपीआई डी के जिला अध्यक्ष मू. गुलाब सिंह ने किया। इस दौरान ग्राम संतरशाह ज्वालापुर, जमालपुर कला, जयापोता, फेरूपुर, कटारपुर, धनपुरा, मुस्तफाबाद, शाहपुर, भट्टीपुर, सुल्तानपुर, लक्सर व ग्राम खेड़ी कलां आदि में रैली आगमन के लिए पूर्व निरीक्षण किया गया व लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई। जिसके लिए लोगों ने उत्साहित रुचि के साथ सहयोग व सहभाग करने की इच्छा जताई।
इस समाचार के साथ आप सभी से भी हम सादर निवेदन करते हैं कि भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा एवं संवर्धन के इस महान अभियान और जन जन तक संविधान को लेकर जाने के कार्य में अपनी भूमिका अदा अवश्य करें।