
अल्मोड़ा। 16 अप्रैल 2023 की रैली के मध्येनजर तैयारी के लिए बैठक ब्लाकवार निम्नलिखित तिथियों को निर्धारित की गयी है। सभी ब्लाक कार्यकारिणी से अनुरोध है कि ब्लाक में कार्यरत सभी विभागों के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी अवगत कराया जाना सुनिश्चित करने की अपील की गई है और रैली हेतु व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने की अपील की गई है
दिनांक 5 अप्रैल समय 4 बजे अपराह्न ब्लाक भैंसियाछाना व ताकुला
दिनांक 6अप्रैल द्वाराहाट चौखुटिया समय 4 बजे ।
दिनांक 7 अप्रैल ब्लाक सल्ट व ताड़ीखेत समय 4 बजे
दिनांक 8अप्रैल लमगड़ा व धौलादेवी समय अपराह्न 4 बजे दिनांक 9अप्रैल हवालबाग अपराह्न 4 बजे दिनांक 10अप्रैल भिकियासैंण व स्याल्दे अपराह्न 4 बजे उक्त वर्चुअल बैठकों के लिए बैठक लिंक एक दिन पूर्व प्रेषित कर दिया जाएगा। सभी ब्लाक कार्यकारिणी व संयोजक अवगत हो। डॉ मनोज जोशी संरक्षक गणेश भंडारी जिला अध्यक्ष एन एम ओ पी एस जनपद अल्मोड़ा भूपाल चिलवाल जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रदेश कोर कमेटी सदस्य डी के जोशी कोर कमेटी सदस्य आदि लोग शामिल थे।