हल्द्वानी। प्रेमपुर लोशज्ञानी में आज अंबेडकर विचार मंच द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अंबेडकर जयंती मनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बार हम प्रेमपुर लोशज्ञानी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाएंगे और बाबा साहब के विचारों को हर घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे वक्ताओं ने कहा आज हम सब ने बाबा साहब को भुला दिया है जिन्होंने वंचितो पिछड़ों व आदिवासियों को अधिकार दिलाने के लिए अपने चार बच्चों का जीवन कुर्बान कर दिया और अपनी पत्नी को भी खो दिया उन्हीं बाबा साहब को आज हम सब लोग भूल गये हैं जिनकी बदौलत आज हम एक सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं बैठक का संचालन खीम राम आर्या अध्यक्षता आनंद कुमार व कोषाध्यक्ष भुवन चन्द्र आर्या बैठक में उपस्थित प्रेम प्रसाद विश्वकर्मा भुवन चंद आर्या प्रेमा आर्या सोनी आर्या सीपी आर्या राजेंद्र प्रसाद पी आर आर्या खीम राम गोविंद प्रसाद आर्या चिंताराम सचिन चंद्र प्रकाश आगरी एल आर आर्या महेश राम अर्जुन राम पहलाद राम संजीव कुमार मंजू शारदा विमला देवी जोगाराम आनंद प्रसाद कमल राम गोपाल राम चंद्र प्रकाश चंदन राम देवेंद्र कुमार नीरज कुमार कोहली कैलाश राम सुनील कुमार दीप चंद्र महेश चंद्र भोपाल राम खड़क राम आदि लोग उपस्थित थे।