
टनकपुर। आवेदक- सचिन कुमार मौर्य निवासी टनकपुर जिला चम्पावत के खाते से 60,000 /रू0 की ठगी ।
-:अपील:-
सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले #कॉल और #मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना #Password, #OTP, #CVV शेयर ना करें, अन्जान #लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान #QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल #चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।