रायबरेली। चैत्र पूर्णिमा दिनांक 6 अप्रैल 2023 को ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन रायबरेली के जिला कार्यालय में प्रथम चक्रवर्ती सम्राट, नंदवंश गौरव महापद्मनंद की जयंती बड़े ही धूम – धाम से मनाई गई जिसका संचलन पूर्व प्रदेश महासचिव एम पी वर्मा नंद ने किया अध्यक्षता डॉक्टर पी एन ठाकुर जिला अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डी पी नंद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे। कार्यक्रम में एम पी वर्मा ने संगठन एवं चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद के इतिहास के विषय में विस्तार से चर्चा की एवं डॉ पी एन ठाकुर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सभी का आवाहन किया ।मा डी पी नंद ने कहां कि हमें संविधान का अध्ययन करना चाहिए और अपने अधिकार के लिए जागरूक होना चाहिए टोयटा कंपनी के मैनेजर मा प्रद्युम्न कुमार ने सभी से अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारित करने का आवाहन किया कार्यक्रम में गंगा प्रसाद वर्मा ,जयनारायण प्रसाद वर्मा डलमऊ तहसील के अध्यक्ष अनिल कुमार नंद एवं इंतजार सिंह, महेश ,रामानंद, संतोष, मांगीलाल, सतीश कुमार ,जिला सचिव सुरेश चंद ,राम कुमारी ,रामलली,बिट्टटो, पूजा ,आरती, विमला देवी, रूप रानी ,रामकेवल वर्मा ,डॉक्टर राजेश ,संतोष कुमार ,आशीष, चाहत सिंह, मुस्कान सिंह , खुशी वर्मा ,पाले, रेखा ,खुशी, निशी,आदि उपस्थित रहे।