देहरादून। टीनएजर्स क्रिकेट प्लेयर्स के साथ अश्लील बात करने को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के बाद आरोपी कोच नरेंद्र लाल शाह देर रात एम्स से डिस्चार्ज हो गया. नरेंद्र लाल शाह के डिस्चार्ज होते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद एम्स के चिकित्सकों ने पांच दिन बाद नरेंद्र लाल शाह को फिर ओपीडी बुलाया है. पुलिस आज आरोपी नरेंद्र शाह को कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि आरोपी कोच नरेंद्र लाल शाह ने अश्लील आडियो वायरल होने पर आत्महत्या की कोशिश की थी. पिछले कई दिनों से वो दून अस्पताल में भर्ती था. मंगलवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद नरेंद्र लाल शाह को ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया गया था. पुलिस शिकायत करने वाली तीनों किशोरियों के 164 के बयान दर्ज करा चुकी है. नरेंद्र लाल शाह के खिलाफ पॉक्सो के साथ ही एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज है। क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह पर टीनएजर्स क्रिकेट प्लेयर्स के साथ फोन पर गंदी बातें करने और छेड़खानी का आरोप है. फोन पर गंदी बात करने का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होने के बाद नरेंद्र लाल शाह ने आत्महत्या का प्रयास किया था. पिछले कई दिनों से उसका दून अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार 04 अप्रैल को पेट में शिकायत के बाद नरेंद्र लाल शाह को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था।