
देघाट। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए शुक्रवार को चिंतोली में डॉक्टर प्रेम आर्य एवं कुंती आर्य के संयुक्त प्रयासों से डॉक्टर प्रेम आर्य के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रेम आर्य द्वारा किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 अप्रैल को देघाट में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस को भव्य मनाने के लिए रखी गई जिसमें सभी वक्ताओं ने 14 अप्रैल को देघाट मैं अधिक से अधिक संख्या में जनता से पहुंचने का आग्रह किया और कुंती आर्य ने कार्यक्रम के लिए ₹1100 की धनराशि प्रदान की बैठक में उपस्थित हेमंत कुमार आर आर आर्य भूपेंद्र गौतम रवि कुमार गिरीश चंद्र हरीश राम बलवंत राम प्रेम आर्य कुंती आर्य सुनीता देवी प्रेमा देवी कमला देवी आदि लोग उपस्थित थे।