
औरंगाबाद। बामसेफ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम bs4 भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्धन कार्यक्रम से अपने घर को वापस लौटते वक्त मूलनिवासी बी.बी. साळवे का रास्ते में एक्सीडेंट होने के कारण आज वो हमारे बीच नहीं रहे उनके निधन की खबर सुनते ही फुले अंबेडकरवादी मिशन के सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई क्योंकि शासकीय सेवा में रहते हुए भी उन्होंने बामसेफ के लिए कार्य किया और जिला उद्योग केंद्र (डी.आई.सी.) से सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे उनका अंतिम संस्कार कल 9 अप्रैल 2023 रविवार को सुबह 11:30 बजे कैलाश नगर श्मशान भूमि में होगा उनका 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया जिससे फुले अंबेडकरवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति हुई है।