
कैथल (हरियाणा) जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 229 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुरेश द्रविड़ ने की । धरने पर उपस्थित साथियों को बताते हुए सुरेश द्रविड़ ने कहा कि सरकारें शिक्षा के बजट का जहां सदुपयोग नहीं कर पा रही है वहीं निर्धारित बजट भी खर्च नहीं कर पा रही है। जो बेहद चिंताजनक स्थिति है क्योंकि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा जैसे मुद्दों से सरकारें किनारा कर रही है जिन मुद्दे पर ईमानदारी से काम करना चाहिए क्योंकि सरकारों की यह संवैधानिक जिम्मेदारी भी है, इसलिए सरकारों को संवैधानिक नैतिकता का पालन करना चाहिए। आज धरना स्थल से सैकड़ों साथी अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह की अगुवाई में महिला पहलवानों का समर्थन करने जंतर मंतर पर दिल्ली भी गए है। आज के पड़ाव पर बलबीर पहलवान, हजूर सिंह, मामचंद, बलवंत जाटान,बीरभान हाबड़ी, बलवंत रेतवाल, सुखपाल खुराना, मनोज कुमार, शमशेर तितरम,दुनी तितरम, रामनिवास मुवाल, इंद्र सिंह धानिया, कर्मबीर पठानिया आदि भी उपस्थित थे।