
पिथौरागढ़ दिनांक-19.05.2023 को क्रमश: 1. प्रभारी निरीक्षक थाना झूलाघाट, प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा झूलाघाट क्षेत्रान्तर्गत वनाड़ा के पास चैकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाकर लोगों की जान खतरे में डालने वाले वाहन चालक गोकुल भट्ट पुत्र केदार दत्त भट्ट, निवासी- दौला पिथौरागढ़ उम्र- 38 वर्ष को गिरफ्तार कर वाहन अल्टो संख्या- UK05B-7426 को सीज किया गया। 2. उ0नि0 जितेन्द्र सोराड़ी, चौकी प्रभारी वड्डा द्वारा वड्डा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन मो0सा0 संख्या- UK05B5829 रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक मनोज गिरी पुत्र नन्दन गिरी, निवासी- लेलू सन्न, वड्डा जिला पिथौरागढ़ उम्र-28 वर्ष शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पाया गया, जिस पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर मो0सा0 को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा अभियान के तहत सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों/ पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग/ गंदगी करने वाले 23 लोगों के विरूद्ध एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 99 लोगों के विरुद्ध (कुल- 122 लोगों के विरुद्ध) चालान की कार्यवाही की गयी।