
उदयपुर। RBSE बोर्ड के 12th का परिणाम जारी हो चुका है जिसमें वरदान सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर के छात्र रोहित आर्या ने
94.2% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
रोहित आर्या के पिता दिवान राम आर्या इंजीनियर एवं माता सीमा आर्या गृहिणी है।मूल रूप से रोहित उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकास खंड के ग्राम खौड़ी पोस्ट खटियोला के रहने वाले है रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।रोहित की इस सफल से उनके चाचा अनिल कुमार और वंचित स्वर अखबार के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या सहित उनके मित्र और परिजनों ने उन्हें बधाई दी और उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है।