स्याल्दे बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा संकुल संसाधन केंद्र चित्तौड़खाल, वि.ख. स्याल्दे अल्मोड़ा में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 143वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में विद्यालयी छात्र छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकारों की किताबों का स्टॉल भी लगाया गया। इस अवसर पर बच्चों को मुंशी प्रेमचंद जी की कालजयी रचना ईदगाह और बड़े भाई साहब कहानी को फिल्म शो के माध्यम से दिखाया गया। द्वितीय दिवस समापन समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा विभिन्न वक्ताओं ने मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर डा योगेश कुमार आयुर्वेद चिकित्सक, डॉ नवीन जोशी, कुंवर भरत नेगी, दुर्गा कठायत, हेमन्त कुमार, भुवन बिष्ट, प्रेम प्रकाश खाती, संतोषी जोशी, रामी राम, मोहन सिंह, गिरीश भंडारी, हरीश चंद्र, सुरेंद्र राम, बिहारी लाल, दिनेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

                        
 
 
 
 
 
 