
नैनीताल सामाजिक चिंतक बहुजन मूवमेंट को निरंतर आगे बढ़ाने वाली कुमाऊं की आयरन लेडी पूर्व ब्लाक प्रमुख,समाज सुधारक बसपा नेत्री सुधा आनंद की हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गई है आपका जीवन बहुत संघर्षशील रहा है।आपने निडर, दबंग होकर नेतृत्व क्षमता रखी ,आपका संघर्ष ही आपका परिचय है समाज को दिया गया आपका योगदान एवं सामाजिक कार्यक्रमों आपका महत्वपूर्ण प्रतिभाग किया जाना ,समाज के लिए चिंतन, हमेशा याद किया जाता रहेगा, सुधा आनंद के निधन पर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, अनुसूचित जाति जन जाति के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, भूमका के प्रधान मुकेश बौध, वंचित स्वर साप्ताहिक अख़बार के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या, प्रसार प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद, पोर्टल संचालक प्रकाश आगरी सहित अनेक सामाजिक कर्मचारी संगठनों ने शोक व्यक्त किया है!