चम्पावत जनपद चम्पावत के कनियाना गांव के अभिषेक विश्वकर्मा का MBBS के लिए चयन हुआ है। अभिषेक के चयन होने पर अभिषेक को पूरे गांव वासियों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। बता दें कि अभिषेक के पिता प्रकाश चंद्र आई.टी.बी.पी. में कार्यरत हैं और माता निर्मला विश्वकर्मा गृहणी है अभिषेक की शिक्षा इंटर तक लोहाघाट के केन्द्रीय विद्यालय से हुई है। उनका
चयन वीर चन्द्र गढ़वाली मेडिकल कॉलेज पौड़ी गढ़वाल के लिए हुआ है।अभिषेक के चयन पर अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, महामंत्री महेंद्र, प्रकाश उपाध्याय डी आर बारकाकोटी, वंचित स्वर साप्ताहिक अख़बार के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या ,प्रसार प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ,पोर्टल संचालक प्रकाश आगरी, निर्मल कुमार विश्वकर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, रोशन विश्वकर्मा बसंत कुमार विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, निर्मल विश्वकर्मा, दयाल विश्वकर्मा, अनिल कुमार टम्टा, प्रमोद टम्टा, विनोद टम्टा, डॉ दीपक कुमार, प्रेम टम्टा, चंद्रप्रकाश टम्टा, शेखर तिवारी सहित सभी परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है!