हरिद्वार आदरणीय साथियों बीएस फाॅर महा जनजागरण अभियान के तहत आगामी 20 अगस्त को आयोजित हरिद्वार क्लस्टर अधिवेशन की ऐतिहासिक सफ़लता के लिए प्रचार प्रसार व जनसंपर्क हेतु आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को विधानसभा; रुड़की, पिरान कलियर, ज्वालापुर, BHEL रानीपुर, हरद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, मंगलौर, झबरेडा और भगवानपुर के विभिन्न गांव, कस्बों आदि में प्रचार वाहन के साथ संविधान जन चेतना रैली का आयोजन हुआ।