
सतना क्लस्टर कोआर्डिनेटर ऑल विंग्स सतना जिला सतना (म. प्र.) द्वारा BS4 के तत्त्वधान मे भारतीय संविधान सम्मान, सुरक्षा, संवर्धन राष्ट्रब्यापी महा जनजागरण अभियान के अंतर्गत कन्हैया पैलेस अंबेडकर चौक सतना (म. प्र.) में दिनांक 27.08.2023 दिन रविवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सफलता पूर्वक क्लस्टर अधिवेशन संपन्न। भारत का लोकतंत्र अत्यंत भयानक संकट कि स्थित से गुजर रहा है, यहां एकाधिकार और बर्चस्व वादी तत्व लोकतंत्र और मानवता का अंत करने पर तुले हुए हैं जिस कारण वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए BS4 के तत्त्वधान में मूलनिवासी समाज को जागृत करने हेतु विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों मूलनिवासी ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित पैदल बाइक एवं अन्य वाहन के साथ BS4 डोर टू डोर संविधान सम्मान संबंधित भारी उत्साह के साथ गगन भेदी नारे लगाते हुए अंबेडकर चौक सतना से सर्किट हाउस चौक रेलवे स्टेशन रोड होते हुए सिटी कोतवाली सतना पहुंचकर मेरी शान भारत का संविधान का गर्मजोशी नारो के साथ रिटर्न पन्नीलाल चौक अस्पताल चौक सतना शहर के कोने कोने का भ्रमण करते हुए विशाल रैली कृष्ण नगर रोड होते हुए कन्हैया पैलेस में भारत का संविधान सम्मान चेतना रैली विशाल सभा का रूप ले लिया। सभा संचालन के पूर्व सभी विंग्स के मूलनिवासी हजारों की संख्या में महिला एवं पुरूष की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा BS4 का ध्वजा रोहाण बाबा साहब अमर रहे के गगन भेदी नारो के साथ किया गया। क्लस्टर अधिवेशन दो सत्रों में आयोजित किया गया दोनो सत्रों के उद्घघाटक, मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे एवं सभी मूलनिवासी वक्तागण लोकतंत्र और संविधान का लोक महोत्सव तथा भारत का संविधान और लोकतंत्र के लाभार्थियों का कर्तव्य उद्दघोष से संबंधित अपनी–अपनी बात रखी। और अंत में क्लस्टर कोआर्डिनेटर ऑल विंग्स सतना द्वारा प्रदेश के कोने कोने से कई हजार की संख्या में उपस्थित मूलनिवासियों का आभार व्यक्त कर अधिवेशन का समापन किया गया।