
भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा और संवर्धन (बीएस4) राष्ट्रव्यापी महाजन जागरण अभियान के अंतर्गत जिला खंडवा खरगोन बुरहानपुर,हरदा जिलों का एकदिवसीय क्लस्टर अधिवेशन संपन्न हुआ। कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित लकी गार्डन में हुए इस अधिवेशन के उद्घाटन डॉ अवधेश प्रताप सिंह शिक्षाविद एवं सामाजिक चिंतक ने कहां की भारत के संविधान की जानकारी व्यवहारिक भाषा में आम नागरिक तक जाना चाहिए, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी एन रजक मुख्य टिकट निरीक्षक रहे आपने कहा की,धडल्ले से हो रहा निजीकरण लोकतंत्र के लिए खतरा है, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं दुष्यंत पाटिल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ ने कहा कि वर्तमान में भारत का लोकतंत्र खतरे में आ गया है इसका एकमात्र कारण यह है कि देश के शासन प्रशासन में बैठे जनप्रतिनिधियों के ऊपर इस देश की जनता का कोई नियंत्रण नहीं है! यह इसलिए भी हो रहा है क्योंकि भारत की जनता को देश के संविधान ने दिए हुए अधिकारो को बारे में कोई जानकारी नहीं है इसलिए इस स्थिति से निपटने के लिए जन-जन में भारत के संविधान की जानकारी पहुंचाएंगे. इस अभियान को गांव-गांव घर-घर पहुंचने के लिए बामसेफ,रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, ओबीसी महासभा, अजाक्स, जयश, अंबेडकर पेरियार मिशन, भीम आर्मी, पेंशनर एसोसिएशन, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रण लिया।