
मध्य प्रदेश 27 अगस्त 2023 को बी एस फोर अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी संविधान चेतना रैली के बाद क्लस्टर अधिवेशन का आयोजन गोपाल मैरिज गार्डेन सोनौरा रीवा म प्र मे भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ संविधान चेतना रैली का नेतृत्व डॉ रजनीश प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के द्वारा किया गया इस रैली मे लगभग 50 मोटर साइकिल, 10 कार,20 आटो शामिल थे डी जे के माध्यम से संविधान के महत्व को गीतों के माध्यम से उदघोषित करते हुए रीवा शहर के प्रमुख मार्ग व विभिन्न बाजार बस स्टैंड मे उपस्थित जन समुदाय का ध्यान आकर्षित किया। क्लस्टर अधिवेशन प्रारंभ करने के पूर्व बी एस फोर का फ्लेग होस्टिंग किया गया तत्पश्चात मंच के माध्यम से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश की प्रतिज्ञा लेने साथ MKKM के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कबीर के फादर इन लॉ एवं मैडम चंदा कबीर जिला कार्यकारिणी सदस्य के पिता यशकायी श्याम लाल बुनकर जिन्होने अपने शरीर का दान श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा को कर दिया था दिनांक 26 अगस्त को उन्होने जीवन की अंतिम श्वास ली थी उनके उक्त लोक कल्याणकारी व आदर्श युक्त कार्य के लिये आदरांजलि प्रेषित की गई
उदघाटन वाय के शिल्पकार पूर्व मुख्य अभियंता ने संविधानवाद के लिये बी एस फोर अभियान को सार्थक बताया तथा समाज के लिये त्याग व समर्पण की अवश्यकता पर बल दिया। मुख्य अतिथि अज्ञात कारणों से सत्र मे उपस्थित नहीं हो पाये इस कारण सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सोनी को मुख्य अतिथि के दायित्व का निर्वहन करना पड़ा उदघाटन सत्र की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष बामसेफ सुरेश प्रजापति के द्धारा की गई अध्यक्षता डॉ उमेश पटेल सी ई सी बामसेफ ने संविधान व लोकतंत्र के लोक महोत्सव के बारे में विस्तार से समझाया इस सत्र का सफल संचालन डॉ अभिलाषा सिंह ने किया
दूसरा सत्र जो प्रतिनिधियों का खुला सत्र था इस सत्र का संचालन महिपाल सिंह प्रदेश महासचिव मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ ने तथा प्रस्तावना पुष्पेन्द्र पटेल प्रदेश संगठन सचिव बामसेफ ने की अध्यक्षता डॉ रजनीश प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के द्धारा की गई वक्ता के रूप में एड शिव शंकर बौद्ध, दिनेश सिंह ओ बी सी महासभा के प्रतिनिधि, एड आर एस वर्मा सिरमौर ने विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किये अध्यक्षीय दायित्व का निर्वहन करते हुए डॉ रजनीश प्रजापति ने संविधान व लोकतंत्र के लाभार्थियों का क्या कर्तव्य है तथा कर्तव्य निर्वहन न करने दुष्परिणाम की ओर इशारा करते हुये मूलनिवासी बहुजन समाज के सभी सदस्यों को भारत के नागरिक होने का उदघोष करते हुए भारतीय संविधान को पूर्ण रूपेण लागू करने की दिशा मे कार्य करने की जरुरत बतायी कार्यक्रम मे सहभागिता निभाने के लिये वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ उमेश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।