उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के निर्देशानुसार दिनाँक 28/8/2023 को पैरा लीगल वॉलिंटियर एडविन व्हीलर, किरन आर्या द्वारा ग्राम चिनियाधारे में डोर टू डोर जाकर लोगो को दिनाँक 09/09/2023 को जनपद अल्मोडा़ के न्यायालयों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई व लोगों को नालसा(वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना,2016, वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी अधिकारो से भरण-पोषण में भोजन,कपड़े, निवास, चिकित्सा लेने की जानकारी व नालसा(मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/ घोटालों, प्लास्टिक का प्रयोग न करने व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में एवं स्वच्छ्ता के महत्व,नशे के दुष्प्रभाव एवं नालसा लीगल एड हेल्प लाइन नंबर -15100 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।