रुड़की उत्तराखंड के 13 जिलों के 5 क्लस्टर (हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा क्लस्टर) में समायोजित कर विगत 20 व 27 अगस्त तक क्लस्टर अधिवेशन के सफल आयोजनों के बाद, अब बीएस फॉर अभियान के तहत संविधान प्रबोधकों के लिए प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की शुरुआत हो गई है। क्लस्टर हरिद्वार के रुड़की में दिनांक 3 सितंबर 2023 को स्थान डॉ आंबेडकर भवन, प्रीत विहार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभ में हरिद्वार क्लस्टर अधिवेशन की समीक्षा बैठक हुई। उसके बाद आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर बामसेफ के राज्य प्रशिक्षण सचिव मू. संजय कुमार व संविधान प्रबोधक मू. ललित कुमार ने उपस्थित लोगों को “संगठन और उसकी भूमिका तथा बीएस फॉर अभियान” पर विशेष प्रशिक्षण दिया। साथ ही इस मौके पर क्लस्टर प्रभारी मू. राजेंद्र गौतम और जिला प्रभारी मू. ओपी आर्या, जिला अध्यक्ष मू. राजीव रंजन व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।