महाराष्ट्र दिनांक 2 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को चंद्रपुर महाराष्ट्र में 222 बुद्ध मूर्ति वितरण समारोह एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का एतिहासिक कार्यक्रम गगन मलिक फाऊंडेशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ महाउपासक सिद्धार्थ हतिअभीरे द्वारा मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर किया। गगन मलिक फाऊंडेशन के इंटरनेशनल अध्यक्ष,धम्म दूत गगन मलिक के हाथो 222 बुद्ध मूर्तियों का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को हेमंत सूठे द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। चंद्रपुर में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में प्रमुख रूप से भिक्षु संघ व थायलैंड से आए हुए उद्योजक मानित, कोमक्रिच, ऑएम, सनित,पिसन, कैप्टन नटकित,गगन मलिक फाऊंडेशन के कोर कमेटी के सभी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।