उत्तरकाशी भीम युवा संगठन उत्तरकाशी ने आज दिनांक 10-9-2023 को जनपद उत्तरकाशी में श्रीदेव सुमन सभागार में बहुजन गौरव उत्तरकाशी सम्मान 2023 रखा गया जिसमें सैकड़ों युवाओं, बुजुर्गों ,माता,बहिनों ने प्रतिभाग किय़ा। इस कार्यक्रम में जनपद उत्तरकाशी के तीन लोगों को शाल भेंट कर प्रमाण-पत्र एवं समृति चिह्न प्रदान किया गया! जिसमें सी.एल.भारती के द्वारा लम्बे समय से किये गये सामाजिक उत्कृष्ठ कार्य करने से पूरे समाज में मानवता की नई मिशाल पेश की है। भारती विगत कई वर्षों से दलितों,शोषितों, वंचितों तथा आम जन मानस के लिये तत्परता से कार्य करते हैं। इन कार्यों को देखते हुये भीम युवा संगठन उत्तरकाशी ने बहुजन गौरव उत्तरकाशी सम्मान 2023 से सी.एल.भारती को नवाज़ा है। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!