कांडा कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भैसूड़ी गांव निवासी युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मालूम हो कि शुक्रवार को भैसूड़ी निवासी 23 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र मदन राम का शव भैसूड़ी पुल के नीचे गधेरे में मिला। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे। हाथ और पांव भी फ्रैक्चर थे। तब पिता ने गांव के ही दो लोगों पर शक जताया था। शनिवार को मदन राम ने उसी गांव के हीरा सिंह पुत्र दौलत सिंह तथा हीरा सिंह पुत्र मदन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमादर्ज किया। आरोपी का कहना है कि दोनों उसके बेटे को गुरुवार की शाम पांच बजे घर से बुलाकर ले गए और कमेड़ी तक गए। आरोप है कि आते समय बेटे की हत्या कर शव गधेरे में फेंक दिया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

