
कैथल आज दिनांक 14/09/2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 353 वें दिन भी जारी रहा धरने की अध्यक्षता आशा वर्कर यूनियन नेत्री रामदेवी और रिटायर्ड कर्मचारी नेता हवा सिंह बूरा ने संयुक्त रूप से की, इस अवसर पर हवा सिंह बूरा ने कहा कि हमें आपस में लड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि एक दूसरे की समस्यायों को समंझने की जरूरत है। सरकार चुनावों के नजदीक जाति, धर्म और सम्प्रदाय तथा भाषा के नाम पर लड़ाने की कोशिश करेगी, लेकिन तुम लड़ना नहीं,यही जनता की सबसे बड़ी जीत होगी, सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर भी जातियों को आपस में लड़वाने का षड़यंत्र था, लेकिन कैथल के लोगों ने इस एफआईआर के चलते और भी मजबूत भाईचारा स्थापित किया है। आज शिक्षा का बाजारीकरण जोरों शोरों से हो रहा है, शिक्षकों के पदों को लगातार घटाया जा रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 भेदभाव पूर्ण दोहरी शिक्षा प्रणाली के जिम्मेदार मंहगे निजी स्कूलों के शोषणकारी जाल को न सिर्फ बढ़ाएगी बल्कि इसे और भी मजबूत बनाएगी, शिक्षा को सबके लिए अनिवार्य और निशुल्क करने की जगह पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पब्लिक का पैसा प्राईवेट का मुनाफा) माडल के तहत इसे भी मुनाफे के मातहत कर दिया गया है। हमारी यह मांग है कि शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ, रोजगार बचाओ, विभाग बचाओ की लड़ाई लड़ने वाले शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करना चाहिए। हरियाणा सरकार हमें राजद्रोह से नहीं डरा सकती, हमें राजद्रोह से डरने वाले नहीं हैं। धरने पर आज रामदिया गुल्याणा, रोहतास चंदाना, रणधीर ढुंढ़वा,भीम सिंह, सतबीर सिंह, बलवंत धनोरी, हजूर सिंह, रीना, रीटा, मंगता पाई आदि भी उपस्थित थे।