देहरादून उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम विभाग ने 19 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है की सभी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र होने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। कहीं-कहीं भूस्खलन और चट्टान गिरने से राजमार्ग बाधित हो सकता है। मैदानी इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।