
अल्मोड़ा आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में आज GeM (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) पोर्टल से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भारत सरकार के GeM पोर्टल से जुड़े अधिकारी तथा उत्तराखंड राज्य के नोडल अधिकारी जे राजा ने पोर्टल से सबंधित विभिन्न जानकारियां अधिकारियों एवं व्यापारियों को प्रदान की तथा GeM पोर्टल के माध्यम से खरीददारी करने एवं सामग्री को बेचने में आने वाली समस्याओं का भी निदान करने के तरीके बताए गए।उन्होंने जानकारी दी कि कोई भी सरकारी विभाग यदि 25 हजार से ऊपर की कीमत की सामग्री अथवा सेवा को खरीदना चाहता है तो सरकार ने यह उपबंध किया है कि वह सामग्री या सेवा GeM पोर्टल के माध्यम से ही खरीदी जाए। कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों एवं अधिकारियों को पोर्टल में पंजीकरण करने, सामग्री खरीदने एवं बेचने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यशाला में मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।