
दिल्ली आज दिनांक 17 सितंबर 2023 को बी एस फोर कार्यक्रम 80 गज तिलक नगर वाल्मीकि मंदिर संविधान चौक पर हुआ जिसकी अध्यक्षता आर के तिलवालिया ने की, मंच का संचालन अनिल उज्जैनवाल ने किया। प्रस्तावना गुलाब सिंह ने की, BS-4 का गीत गुलजार सिंह ने सुनाया तिलक नगर महिलाओं ने इसमें बढ़ चलकर हिस्सा लिया संस्कृत कालाचार्य की झलक इसमें दिखाई देती है। हरीश ने अपनी बात रखी मनीष ने सबका धन्यवाद किया। BS 4 क्लस्टर अधिवेशन पश्चिमी दिल्ली कार्यक्रम हुआ। जिस मे 250 संविधान प्रबोधक बनाए गए। आज दिल्ली का यह पांचवा कार्यक्रम था।