
जयपुर मूलनिवासी विद्यार्थी संघ द्वारा BS4 (भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा, संवर्धन) महा जन जागरण अभियान के अन्तर्गत संविधान प्रबोधक व कार्यकर्ताओं के लिए पेरियार रामासामी जयंती के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 सितंबर 2023 को गांधी विहार योजना, सांगानेर, जयपुर, राजस्थान में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन मू. विकास डोहरिया ने किया।
प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर इंजी. ललित कुमार (मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संविधान प्रबोधक, उत्तराखंड) ने मार्गदर्शन किया।
शिविर में उपस्थित युवा विद्यार्थी और प्रबुद्ध जनों को प्रशिक्षक ने पेरियार जयंती पर उनके द्वारा चलाए गए “सेल्प रस्पेक्ट मूवमेंट” और शोषित पीड़ित पिछड़े वर्गों के कल्याण को समर्पित जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने के लिए अपील की। उन्होंने संविधान को बचाने का मार्ग संविधान को जन जन तक लेकर जाना ही बताया उन्होंने कहा “संविधान बचाओ! बचाओ! नहीं, बताओ! बताओ! कहना होगा!
अब तक की सभी सरकारों ने संविधान विरोधी नजरियों से संविधान में संशोधन के प्रहार कर जनता के अधिकारों को खत्म कर पूंजीपतियों और उच्च वर्गों के हितों में बदल दिया। इस संविधान और राष्ट्र के साथ की गई गद्दारी को ही राष्ट्रद्रोह कहना होगा। सरकारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को खत्म कर पब्लिक सैक्टर का भी निजीकरण कर देश को कंगाली और बदहाली की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने इन ढेरों समस्याओं के समाधान के लिए संविधान के प्रति जन जागरूकता करना एक राष्ट्र सेवा के ही समतुल्य बताया।
ऐसे कई मुद्दों पर मार्गदर्शन के उपरांत राजस्थान राज्य में संविधान प्रबोधकों की नियुक्ति की गई। जो सभी जिलों के गांव गांव में जागरूकता अभियान शुरू करेंगे।
इस मौके पर बामसेफ के राज्य अध्यक्ष जय नारायण ने भी उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया।
शिविर में विद्यार्थी और युवाओं ने बढ चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य तौर पर मू. रवि वेदवाल, प्रेमचंद बेंदाडा, रामकिशन मानसरोवर, लोकेश शहरा, अर्जून जिनवाल आदि मौजूद रहे।