कैथल दिनांक 17 सितंबर 2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना 356 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्मचारी नेता बलवंत जाटान व बलजीत सिंह सच्चाखेड़ा ने की, आज धरने पर उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए बलवंत जाटान ने कहा कि आज भारत का लोकतंत्र अत्यंत भयानक संकट की स्थिति से गुजर रहा है, यहां एकाधिकार और वर्चस्ववादी तत्व लोकतंत्र और मानवता को नेस्तनाबूद करना चाहते है,हम भारत देश में मानवता और लोकतंत्र का कत्ल नहीं करने देंगे,आज देश में आतंक, दंगा फसाद और खरीद फरोख्त की राजनीति इनके हथियार बन गए है,जिसे देखकर सामान्य और आम आदमी बहुत ही हैरान और परेशान हो गया है। सामान्य आदमी के मन में रोष तो बहुत बढ़ रहा है लेकिन प्रचंड बहुमत के दबाव के षड़यंत्र में वह अपने आप को उपेक्षित और असहाय महसूस कर रहा है, इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए हम व्यापक रूप से जनमानस को जागरूक करेंगे। सरकार के पास अभी भी वक्त है कि वह नई शिक्षा नीति को वापिस ले तथा चिराग योजना को रद्द करें, स्कूलों को मर्जर करने की प्रक्रिया को रोके तथा कन्या स्कूलों को दोबारा से खुलवाए और सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर भी रद्द करें अन्यथा मौजूदा सरकार के लिए इसके परिणाम बहुत ही बुरे होंगे।
धरने पर आज रणधीर ढुंढ़वा, सुखपाल खुराना, दुनी तितरम, दरबारा, मियां सिंह, मंगता पाई, रामशरण राविश, रोहतास चंदाना, जगरुप सहारण, अमित, रामदिया गुल्याणा आदि भी उपस्थित थे।