चंपावत थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत लोहाघाट पुलिस व SOG टीम चंपावत द्वारा सयुक्त रूप से निकट डिग्री कॉलेज लोहाघाट से अभियुक्त विजय राय पुत्र गणेश दत्त राय, निवासी रायनगरचौड़ी, थाना लोहाघाट, उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 12.10 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।