![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231017-WA0029-1024x576.jpg)
पौड़ी गढ़वाल प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति (पंजी0) पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल पौड़ी में यशकायी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पराक्रमी परमवीर जयानंद भारती की आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को 143 वीं जयंती समारोह पर उनकी छायांकन चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गये। उनकी जीवनी पर एक विचार गोष्ठी की गई। जिसमें प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के अध्यक्ष- हरिश्चंद्र शाह, कोषाध्यक्ष- हुकम सिंह टमटा, कार्यकारी अध्यक्ष- सुनील कुमार, संगठन सचिव- धर्मपाल, सचिव- हरीश कोहली, सदस्य- अजय कुमार, प्रेमलाल, शिवपाल, गिरीश चंद्र, भूपेंद्र सिंह, हरिप्रकाश, गोविंद शिल्पी, नरेंद्र रवि, धनराम आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।