उधमसिंहनगर एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टी0 सी0 के आदेशानुसार चोरियों के खुलासों हेतु गठित की गई थी टीम।02 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को आईटीआई/काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। आईटीआई व काशीपुर क्षेत्र में चोरों द्वारा की गई थी चोरियां। पांच से दस मिनट में चोरी कर हो जाते थे फरार। शातिर चोरों पर दिल्ली तथा नोएडा में दर्ज हैं 14 -14 मुकदमे। अभियुक्तों से चोरी का शत प्रतिशत माल चार लाख की रुपए नगद, हीरे, सोने व चांदी के आभूषण व अन्य माल बरामद। अभियुक्तों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट एवम संपत्ति जप्तीकरण व संपति धवस्तीकरण की भी होगी कार्यवाही।