नैनीताल कुमाऊं मंडल एससी एसटी शिक्षक संगठन की अपर निदेशक माध्यमिक लीलाधर व्यास से शिष्टाचार भेंट हुई और शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए वार्ता हुई। तत्पश्चात विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक एक ज्ञापन प्राथमिक शिक्षकों का और एक ज्ञापन माध्यमिक शिक्षकों का ज्ञापन सौंपा गया। और मांग की गई कि जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण के किया जाए जिस पर अपर निर्देशक द्वारा सकारात्मक वार्ता की गई एवं आश्वासन दिया गया कि विभिन्न मांगों को हल करने का अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे एवं उच्च स्तर की मांगों को पूर्ण करने के लिए निदेशक विद्यालयी शिक्षा को प्रेषित करेंगे। वार्ता के दौरान में प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी, प्रदेश संरक्षक रमेश चंद्रा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गवासीकोटी, मंडल उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा, मंडल महामंत्री सुनील कुमार टम्टा, मंडल कोषाध्यक्ष निलीमा कोहली बागेश्वर जिला महामंत्री सुधीर टम्टा आदि उपस्थित रहे।